Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 30 जुलाई (हि.स.) । सड़क निर्माण के नाम पर सरकारी खजाने को चूना लगाने वालों की अब खैर नहीं। कुतुबखाना से किला क्रॉसिंग तक बनाई गई सड़क में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद मंडलायुक्त ने जांच के आदेश दे दिए हैं। टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी (टीएसी) ने मौके से सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में ही घटिया निर्माण की परतें उधड़ने लगी हैं। सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट लगभग तैयार है और इसमें गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि हुई है।
व्यापारी नेता ने उठाई थी आवाज
शहर के वरिष्ठ व्यापारी नेता राजकुमार मेहरोत्रा ने नगर आयुक्त और मंडलायुक्त से मिलकर निर्माण में घोटाले की शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुतुबखाना से फूलचौराहा होते हुए बड़ा बाजार और किला तक बनाई गई सड़क में मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कराया गया। बारिश शुरू होते ही सड़क की परतें धंसने लगीं और कई जगहों पर गड्ढे बन गए। इससे क्षेत्रीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रयोगशाला में भेजे गए सैंपल
टीएसी की टीम ने मौके पर पहुंचकर विभिन्न हिस्सों से सड़क की परतों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। सूत्रों के अनुसार, जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से निर्माण में लापरवाही और गुणवत्ता में भारी कमी पाई गई है। निर्माण कार्य में संलिप्त संस्था ओम बालाजी की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। जल्द ही एजेंसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।
बिना निरीक्षण, बिना जांच ही कर दिया निर्माण
जानकारी के मुताबिक, अधिकांश स्थानों पर न तो तकनीकी निरीक्षण हुआ और न ही गुणवत्ता की जांच। जल्दबाजी में सड़कें बना दी गईं, जो पहली बारिश में ही दम तोड़ने लगीं। अब नगर निगम की अन्य निर्माण एजेंसियों में भी खलबली मच गई है।
नगर आयुक्त ने दी चेतावनी
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बुधवार काे बताया कि “जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यदि निर्माण में गड़बड़ी पाई गई, तो संबंधित एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
ईओडब्ल्यू जांच की भी मांग
व्यापारी नेता मेहरोत्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) से भी जांच की मांग की है, ताकि जिम्मेदारों को सजा दिलाई जा सके और भविष्य में इस तरह के भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार