Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर,30 जुलाई (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में मेट्रो यात्रियों को सुरक्षित, सहज एवं सुलभ यात्रा का अनुभव देने के साथ-साथ उनकी सुविधा और सहभागिता को प्राथमिकता देती है। मेट्रो के भीतर जन्मदिन, सालगिरह, किटी पार्टी जैसे आयोजनों के लिए कम शुल्क पर बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही, स्टेशनों पर यात्रियों से संवाद बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का नियमित आयोजन किया जाता है। यह बातें बुधवार काे यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी), चुन्नीगंज में एक इंटरैक्टिव जागरूकता सत्र के दौरान कही।
प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा मेट्रो के सुरक्षित, पर्यावरण-अनुकूल और सुविधाजनक परिवहन साधन के रूप में अधिकतम उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कानपुर के स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी), चुन्नीगंज में एक इंटरैक्टिव जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि इस सत्र में कानपुर मेट्रो के अधिकारियों ने छात्राओं को मेट्रो की प्रमुख विशेषताओं, तकनीकी उत्कृष्टता और यात्रियों के लिए उपलब्ध विश्वस्तरीय सुविधाओं की जानकारी दी। सुरक्षा के विषय में अधिकारियों ने बताया कि सभी मेट्रो स्टेशनों पर महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ हाउसकीपिंग स्टाफ की भी तैनाती की गई है। प्रत्येक ट्रेन में लगभग 12 तथा प्रत्येक स्टेशन पर 45 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो लगातार निगरानी में रहते हैं। आपात स्थिति में महिला यात्री ट्रेन के भीतर लगे पैसेंजर इमरजेंसी इंटरकॉम (पीईआई) या पैनिक बटन के माध्यम से सीधे ट्रेन ऑपरेटर से संपर्क कर सकती हैं, जिससे त्वरित सहायता संभव हो पाती है।
इसके अलावा, अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो के संचालन में अपनाई गई उन्नत तकनीकें जीरो कार्बन उत्सर्जन सुनिश्चित करती हैं, जिससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहायता मिलती है। कानपुर मेट्रो का रूट शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, कार्यालयों और बाजारों को आपस में जोड़ता है, जिससे नागरिकों को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्याओं से राहत मिलती है।
मेट्रो में सफर को और अधिक किफायती बनाने के लिए गोस्मार्ट नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) से यात्रा करने पर यात्रियों को प्रत्येक सफर पर 10% की छूट भी प्रदान की जाती है।
सत्र के अंत में जीजीआईसी के शिक्षकों ने मेट्रो के तीव्रगति से हो रहे सिविल निर्माण कार्य की सराहना की और मेट्रो परियोजना के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद