Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 30 जुलाई (हि.स.)। राजपुर थाना में डोडागड़ा निवासी सपना देवी की फंदे से लटकर खुदकुशी करने के मामले में सपना की मां अनीता देवी ने
राजपुर थाना में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में दामाद मिथिलेश सिंह (सपना के पति), शंभू सिंह ससुर, सरोज देवी सास, शिंकू देवी बड़ी गौतनी, अमर सिंह देवर एवं अन्य को नामजद आरोपित बनाया है। है। मृ़तका की मां ने इन पर आरोप लगाया है कि दहेज के लेकर सपना को बराबर ससुराल वाले प्रताड़ित किया करते थे। बेटी को ससुराल वालों ने मिलकर जान मार कर इन लोगों ने साजिश के तहत फंदे से लटका कर खुदकुशी का रूप दे दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी