गांधी नगर रोड रेज मामले का आरोपी मनन भट 72 घंटे बाद गिरफ्तार
गांधी नगर रोड रेज मामले का आरोपी मनन भट 72 घंटे बाद गिरफ्तार


जम्मू, 30 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गांधी नगर रोड रेज मामले के आरोपी मनन भट को छह विशेष टीमों द्वारा 72 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

इस बीच लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण सिर में गंभीर चोटें आने वाले 68 वर्षीय व्यक्ति की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें पंजाब के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि आरोपी थार चालक मनन आनंद पुत्र राजिंदर आनंद, मकान नंबर 62, सेक्टर 4, नानक नगर, जम्मू जो धारा 281, 125(ए) और 109 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 163/2025 के मामले में फरार था को गांधी नगर पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई को सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो सामने आया जिसमें आरोपी गांधी नगर से ग्रीनबेल्ट पार्क की ओर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। इसी बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही स्कूटी दोपहर करीब 1ः30 बजे एलोरा टेक्सटाइल्स के पास कार से टकरा गई।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया कि शुरुआती टक्कर के बाद थार चालक ने अपनी गाड़ी पीछे की और जानबूझकर पीड़ित को फिर से टक्कर मारी जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

इसके बाद पुलिस ने गांधी नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), धारा 109 (हत्या का प्रयास) और धारा 125(ए) (मानव जीवन को खतरे में डालना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की और वाहन को जब्त कर लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता