Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हावड़ा, 30 जुलाई (हि.स.)। लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक व्यक्ति खुद को वकील बताता था। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नयन देबनाथ (हावड़ा), मोहम्मद मतिउर रहमान (डायमंड हार्बर), एस. के. मोनिरुद्दीन अहमद (बागुईआटी), प्रवीण मल (जोड़ाबागान), नवीन (एक वकील) के रूप में हुई है।
मामले की शिकायत बाली क्षेत्र के निवासी सायन अधिकारी, ने दर्ज कराई थी। सायन का आरोप है कि आरोपितों ने उन्हें आठ लाख रुपये का लोन दिलाने का भरोसा दिलाया था। इसके बाद उन्होंने प्रोसेसिंग फीस, एनओसी और जीएसटी वेरीफिकेशन जैसे विभिन्न बहानों के तहत सायन से कुल दो लाख रुपये वसूल लिए।
23 जुलाई को जब सायन अपने पैसे वापस लेने के लिए आरोपितों से मिलने पहुंचे, तो आरोप है कि उन्हें एक कमरे में जबरन बंद कर माफीनामा लिखवा लिया गया।
इसके बाद सायन ने नारायणपुर थाने में पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपितों से संपर्क कर एक स्थान पर मुलाकात तय की। पुलिस ने मौके से सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
शिकायतकर्ता सायन अधिकारी ने कह है कि उन्होंने खुद को वकील बताया और बातचीत में भरोसा भी जगा दिया, इसी कारण मैंने उनके कहे अनुसार कदम उठाए। लेकिन बाद में पता चला कि यह सब एक सुनियोजित ठगी थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह ने पहले भी कई लोगों को इसी तरह से निशाना बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय