Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)।
जिला के कस्बा भूना में एक प्ले स्कूल में 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर हो रही प्रेक्टिस में एक छात्रा के मुस्लिम का रोल निभाने को लेकर विवाद हो गया। स्कूल प्रबंधन ने सभी धर्मों के साथ -साथ एक छात्रा को रोल के मुताबिक मुस्लिम परिधान सिलवाने के लिए कहा गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर बुुुधवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से कड़े शब्दों में विरोध जताया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला विशेष संपर्क प्रमुख इंद्राज सिंह व बजरंग दल के प्यारे लाल व राजा राम और राजेश कुमार के अनुसार यह मामला तब सामने आया जब बच्ची के परिजनों ने उसके कपड़ों और गतिविधियों पर सवाल उठाया। हिंदू परिषद व बजरंग दल का आरोप है कि बच्ची को स्कूल में नमाज पढ़ने की प्रक्रिया सिखाई गई और मुस्लिम पहनावा तैयार करवाया गया।
इसकी सूचना स्थानीय हिंदू संगठनों तक पहुंची, जिसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में पहुंचकर प्रबंधन से सवाल-जवाब किए।
विवाद बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन ने स्थिति संभालने की कोशिश की। प्ले स्कूल प्रबंधन ने घटना पर खेद जताते हुए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि यह किसी धार्मिक प्रचार के उद्देश्य से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधि के रूप में कराया गया था, लेकिन यदि इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे इसके लिए खेद प्रकट करते हैं। इसके बावजूद, हिंदू संगठनों ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चों पर किसी भी तरह का धार्मिक प्रभाव नहीं डाला जाना चाहिए, खासकर जब वे इतनी छोटी उम्र में हों।
प्ले स्कूल के संचालक जंयत खुराना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में छोटे-छोटे बच्चों के अलग-अलग एक्टिविटी कार्यक्रम को लेकर तैयारी करवाई गई थी। परंतु एक एक्टिविटी धर्म से संबंधित होने के कारण हिंदू संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने आपत्ति जताई तो हमने गलती स्वीकार कर ली है। इसलिए मामले पर अब कोई विवाद नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा