लगातार बारिश से उत्तर 24 परगना में पेड़ गिरने की घटनाएं, कई इलाकों में यातायात प्रभावित
लगातार बारिश से उत्तर 24 परगना में पेड़ गिरने की घटनाएं


उत्तर 24 परगना, 30 जुलाई (हि.स.)। कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तर 24 परगना के कई जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बुधवार सुबह बसिरहाट सब-डिविजन के स्वरूपनगर ब्लॉक स्थित शिशुतला इलाके में एक विशाल पेड़ अचानक एक घर और सड़क पर गिर गया। इस घटना के कारण स्वरूपनगर-तरुणीपुर रोड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पेड़ की जड़ की मिट्टी पहले से ही ढीली थी। सौभाग्यवश, घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बहुत बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि घर के अंदर मौजूद कुछ फर्नीचर को नुकसान पहुंचा है।

पुलिस को सूचना मिलने पर स्वरूपनगर थाने की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को काटकर हटाया गया, जिसके बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो सका। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बारिश के चलते सड़क किनारे खड़े जर्जर पेड़ों की तुरंत जांच कर कार्रवाई की जाए, क्योंकि कई पेड़ अब भी खतरे की स्थिति में हैं।

इसी दिन हाबरा सुपर मार्केट इलाके के फूल मार्केट के पास एक पुराना कृष्णचूड़ा का पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क पर गिर गया। इस घटना में दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह इलाका अत्यधिक भीड़भाड़ वाला है, इसलिए बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही हाबरा नगरपालिका के चेयरमैन नारायण चंद्र साहा मौके पर पहुंचे। बताया गया कि गिरते पेड़ से एक इलेक्ट्रिक पोल टूट गया, जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए नगरपालिका कर्मी और बिजली विभाग की टीम राहत कार्य में जुट गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कृष्णचूड़ा का पेड़ लंबे समय से झुका हुआ था। अगर प्रशासन समय रहते कार्रवाई करता तो आज की यह घटना टाली जा सकती थी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय