Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 30 जुलाई (हि.स.) । नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे संपत्ति कर समाधान शिविरों को शहरवासियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बुधवार को जोन-2 के मढ़ीनाथ क्षेत्र में आयोजित शिविर में करदाताओं की खासी भीड़ देखने को मिली। यहां 52 भवन स्वामियों ने मौके पर ही अपने बकाया कर का भुगतान कर नगर निगम के खजाने में 2.61 लाख रुपये की राशि जमा कराई।
शिविर में निगम की कर अनुभाग टीम ने करदाताओं को विभिन्न कर योजनाओं और छूटों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें मौके पर ही लंबित कर भुगतान के लिए प्रेरित किया गया।
इधर, जोन-3 में चल रहे शिविर का मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के. द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा की। कई प्रकरणों में अनावश्यक देरी पाए जाने पर संबंधित कर अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया। वहीं, एक लिपिक को काम में लापरवाही बरतने पर मौखिक चेतावनी दी गई।
द्विवेदी ने बताया कि करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगे भी अन्य जोनों में इस तरह के समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे समय पर अपना संपत्ति कर जमा करें, जिससे न केवल उन्हें छूट का लाभ मिल सके, बल्कि जुर्माने जैसी कार्रवाई से भी बचा जा सके।
नगर निगम की इस पहल से करदाताओं में जागरूकता बढ़ती दिख रही है और राजस्व संग्रहण में भी तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार