Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (हि.स.)। सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड बैठक में सत्तारूढ़ दल के भीतर एक अभूतपूर्व घमासान देखने को मिला है। बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 46 के मेयर परिषद यानी पार्षद दिलीप बर्मन को अवैध निर्माण तोड़ने से रोकने के सवाल पूछने की कोशिश पर बोर्ड बैठक से बाहर निकाल दिया गया। हालांकि दिलीप ने इसकी जवाबी धमकी भी दी।
दरअसल, यह घटना दिलीप बर्मन के वार्ड में एक अवैध इमारत को गिराए जाने से शुरू हुई। दिलीप बर्मन ने आरोप लगाया कि मंगलवार को इमारत को गिराने का काम शुरू हुआ था, लेकिन निगम के एक पार्षद के फोन करने के बाद उसे रोक दिया गया। जिसके बाद बुधवार को आयोजित बोर्ड बैठक में दिलीप बर्मन ने उस मुद्दे पर सवाल पूछने गए थे। कथित तौर पर उन्हें सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी गई।
चेयरमैन, मेयर, डिप्टी मेयर और तृणमूल पार्षदों के एक वर्ग ने दिलीप बर्मन को रोक दिया और उन्हें बाहर जाने को कहा। दिलीप बर्मन तुरंत बोर्ड बैठक से चले गए। बाहर आकर दिलीप बर्मन ने पत्रकारों से कहा कि वह देखेंगे कि वे फिर से चुनाव कैसे जीतते है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि उनके वार्ड के स्थानीय लोग नगर निगम का घेराव करेंगे।
दिलीप ने आरोप लगाया कि उनके साथ ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह राजवंशी है।हालांकि, मेयर गौतम देव दिलीप की चेतावनी पर कोई टिप्पणी नहीं किया। हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जानकारी पार्टी को देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार