केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के साथ कर रही है धोखा: राकेश टिकैत
प्रयागराज में अन्नदाता हुंकार महापंचायत में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ छाया चित्र


प्रयागराज में अन्नदाता हुंकार महापंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू उत्तर प्रदेश युवा प्रभारी अनुज सिंह का छाया चित्र


प्रयागराज, 30 जुलाई (हि.स.)। केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही हैं। सरकार बड़ी—बड़ी कम्पनियों के हित में किसानों की जमीनें अधिग्रहण कर रही और मुआवजे के नाम पर धोखा कर रही है । यह बात बुधवार को उप्र के प्रयागराज में पत्थर गिरिजाघर स्थित धरना स्थल पर अन्नदाता हुंकार महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कही।

उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी की कानूनी गारंटी देने से कतरा रही है। सरकार किसानों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो यह आन्दोलन सिर्फ शुरूआत है। आगे इससे और तीव्र आन्दोलन। किया जाएगा। सरकार को घेरते हुए टिकैत ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि आज भी किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों के हित में किसानों की जमीनें अधिग्रहण कर रही है और मुआवजे के नाम पर धोखा कर रही है।

टिकैत ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्कूलों को बंद करके क्या सरकार देश में मजदूर तैयार करना चाहती है? उन्होंने कहा कि शराब के ठेके खुले रहेंगे और स्कूल बंद होंगे, यह नीतियां देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं। राकेश टिकैत ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर सरकार ने किसानों की मांगों को नहीं माना तो 2027 के विधानसभा चुनाव में किसान अपनी ताकत दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अपील भी करेगा और जवाब भी मांगेगा।

सिविल लाइंस स्थित धरना स्थल पर अन्नदाता हुंकार महापंचायत में प्रयागराज, कौशाम्बी, सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मंगलवार की रात से ही पहुंचे और बुधवार दोपहर एक बजे तक किसान यूनियन के कार्यकर्ता पहुंचे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल