नर्सिंग कौशल कॉलेज में होगी एएनएम और जीएनएम की पढाई : चमरा
कॉलेज का निरीक्षण करते कल्‍याण मंत्री


रांची, 30 जुलाई (हि.स.)। कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने बुधवार को चान्हो प्रखंड स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज की प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर कॉलेज के संचालन, आधारभूत संरचना और भविष्य की योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कॉलेज परिसर की भौतिक स्थिति, कक्षा, प्रयोगशाला और छात्रावास सुविधाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने कॉलेज के छात्राओं से बातचीत भी की और उनकी शैक्षणिक और बुनियादी आवश्यकताओं से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना। मंत्री ने आश्वस्त किया कि इन समस्याओं का समाधान जल्दस किया जाएगा। ताकि छात्राओं को बेहतर और सुविधाजनक शैक्षणिक वातावरण मिल सके।

उन्होंने कॉलेज प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि यह कैंपस अत्यंत सुव्यवस्थित और संसाधनों से परिपूर्ण है। इसका समुचित उपयोग करते हुए हम यहां मेडिकल शिक्षा से जुड़े विभिन्न व्यावसायिक कोर्स नर्सिंग (एएनएम और जीएनएम) की शुरुआत कर सकते हैं।

इससे ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को अत्यधिक लाभ मिलेगा। वे एएनएम जीएनएम बनकर राज्य और देश की सेवा कर करेंगी।

मंत्री ने कॉलेज प्रबंधन से कहा कि वे इस दिशा में विस्तृत योजना बनाकर विभाग को प्रस्ताव भेजें। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की प्राथमिकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण मेडिकल शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराई जाए। ताकि ग्रामीण बच्चे-बच्चियों को न सिर्फ रोजगार के अवसर मिले, बल्कि राज्य को प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों का भी लाभ मिले।

इसके अलावा, मंत्री ने यह संकेत भी दिया कि सरकारी-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर भी इस प्रकार के कौशल विकास संस्थानों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि झारखंड के युवा आत्मनिर्भर बन सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak