Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 30 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में एमडीए-आईडीए 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक हुई।
बैठक में पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि फाइलेरिया विलोपन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला के सभी प्रखंडों के जनसमुदाय (शून्य से दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर) डीइसी एल्बेंडाजॉल और आइमरमेक्टिन की एक खुराक 10 से 25 अगस्त तक खिलायी जायेगी।
बैठक में जन जागरूकता अभियान और अन्य विभागों के सहयोग को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए जागरुकता अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड कार्यालय और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दवा खिलाये जाने की व्यवस्था करने पर बल दिया।
अभियान की जानकारी लोगों तक पहुंचे इसे लेकर स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। पीपीटी के जरिये विभिन्न विभागों को उनकी ओर से संपादित किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, एमडीए के नोडल पदाधिकारी, शिक्षा, समाज कल्याण, पंचायती राज सहित अन्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार