Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 3 जुलाई (हि.स.)। अलेवा खंड के गांव संडील में गुरूवार को सूचना के आधार पर सीएम फलाइंग तथा शिक्षा विभाग ने मिलकर एक निजी स्कूल में छापेमारी की। टीम का नेतृत्व उचाना खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा रानी, शिक्षा विभाग से नोडल अधिकारी महेंद्र सिंह तथा सीएम फलाइंग से उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने किया। छापेमारी में स्कूल के कागजात जांचने पर पाया कि स्कूल के पास किसी प्रकार की मान्यता नहीं होने के साथ-साथ स्कूल का भवन भी सही स्थिति में नहीं था। वहीं स्कूल में पहली से दसवीं कक्षा तक के 195 विद्यार्थी पढ़ते मिले।
शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति ने मुख्यमंत्री उड़न दस्ता के पास सूचना दी थी कि संडील गांव स्थित मित्तल पब्लिक स्कूल काफी वर्षों से बिना मान्यता के चल रहा था। उन्होंने मामले को लेकर मौके पर पहुंचकर जांच करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री दस्ते ने गुरूवार को सूचना के आधार पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मित्तल पब्लिक स्कूल में रेड की तो स्कूल में पहली से दसवीं कक्षा तक विद्यार्थी पढ़ते मिले। स्कूल संचालक से स्कूल चलाने से संबंधित कागजात मांगे तो संचालक किसी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। यही नहीं स्कूल का भवन भी नियमों के मानकों पर खरा नहीं उतर रहा था।
फैडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल वैलफेयर एसोसिएसन खंड अलेवा के प्रधान होशियार चहल ने बताया कि ऐसे स्कूल तथा एकेडमी अलेवा क्षेत्र में काफी संख्या में चल रहे हैं। एसोसिएसन मामले को लेकर अनेक बार उपायुक्त को मिल चुकी है, लेकिन अधिकारियों द्वारा ऐसे स्कूलों पर एक-दो बार रेड कर खानापूर्ति की जाती है। 10 दिन के बाद फिर से वैसे ही स्कूल तथा एकेडमी धड़ल्ले से चल पड़ते हैं। ऐसा ही संडील गांव में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल मामले में होगा। एसोसिएसन मांग करती है कि ऐसे स्कूलों पर समय-समय पर विभाग कार्रवाई करे ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा