Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 3 जुलाई (हि.स.)। पानीपत शिवनगर स्थित शराब ठेके से नकदी चोरी कर भागे दो सेल्समैनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शिव नगर में शराब ठेके से नगदी चोरी कर फरार हुए दो सेल्समैन को किशनपुरा चौकी पुलिस ने बुधवार रात को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान यूपी के मैनपुरी जिले के नगला रते गांव निवासी विनय व नंगला जंगी गांव निवासी मोनू के रूप में हुई है।
किशनपुरा चौकी इंचार्ज एएसआई दिनेश ने बताया कि आरोपियों से की गई पूछताछ में बताया कि 27 जून को रात ठेकेदार ऋषिपाल पूरा दिन की 50 हजार रूपए सेल ले गया था। इसके बाद रात 12 बजे तक 41 हजार रूपए की और सेल हो गई, जो पैसों को देख उन दोनों के मन में लालच आ गया था। सेल के पैसों को दो बराबर हिस्सों में बाटकर वे दोनो रात को ही शराब ठेके पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। आरोपियों ने चोरी की नकदी में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बचे 5 हजार रूपए बरामद कर गुरुवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा