पानीपत में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, चार दिन के रिमांड पर
पानीपत, 3 जुलाई (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करके 26 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी की पहचान यूपी के बदायू जिला के सैदपुर निवासी मोनिश कुरैशी के रूप में हुई है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने गुरुवार को बताया कि उनकी ट
पुलिस ग्राफ्ट में मादक पदार्थ बेचने वाला तस्कर


पानीपत, 3 जुलाई (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करके 26 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी की पहचान यूपी के बदायू जिला के सैदपुर निवासी मोनिश कुरैशी के रूप में हुई है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने गुरुवार को बताया कि उनकी टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि यूपी निवासी एक युवक मादक पदार्थ लेकर विकास नगर गली नंबर 27 की और से पेदल एनएफएल की तरफ आएगा। कुछ देर पश्चात एक युवक विकास नगर की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया।

युवक पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोनिश कुरैशी सैदपुर बदायू यूपी के रूप में बताई। युवक की तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब से पालीथीन के अंदर हल्के भूरे रंग का पाउडर नुमा पदार्थ मिला। जिसको चेक करने पर स्मैक (मादक पदार्थ) होना पाया गया। बरामद स्मैक का वजन करने पर 26 ग्राम पाया गया। पूछताछ में आरोपी मोनिश ने पुलिस को बताया वह बरामद स्मैक को यूपी के बरैली से कम कीमत पर खरीदकर पानीपत आया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर गुरुवार को आरोपी को मे कोर्ट में पेश किया जहां उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा