Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 3 जुलाई (हि.स.)। पानीपत में सरकारी एंबुलेंस न मिलने के कारण एक महिला ने ऑटो में बच्चे को जन्म दे दिया। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि वह सिविल अस्पताल में एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल करते रहे। उसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस न मिलने के आरोप लगाकर अस्पताल में खूब हंगामा किया। जिस पर गुरुवार को सीएमओ ने आरोपों की जांच करवाई। जांच में परिजन के मोबाइल में डायल नंबर देखा तो वे लगातार गलत नंबर डायल कर रहे थे। जब उन्होंने सही नंबर डायल किया, तो सूचना मिलने के 12 मिनट के भीतर एम्बुलेंस उनके एड्रेस पर पहुंच गई थी। लेकिन तब तक परिजन महिला को ऑटो में लेकर सिविल अस्पताल के लिए निकाल चुके थे।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया । अस्पताल पहुंचने पर परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाए थे। इस बारे में सीएमओ डॉ. विजय मलिक ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच की गई। स्पष्टीकारण लेटर जारी कर जबाव मांगा गया। जिसके बाद ये तथ्य सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार सनौली खुर्द की एक महिला नगमा जो गर्भवती थी। उसकी अचानक बुधवार रात तबीयत खराब हो गई और उसको प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसको लेकर परिवार ने सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस मंगवाने के लिए 20 से 25 बार फोन किया जिसका कोई उत्तर नहीं मिला। उसके बाद परिवार ने नगमा की ज्यादा तबीयत खराब होने पर उसको ऑटो में लेकर सरकारी अस्पताल के लिए चल दिए। बीच रास्ते में उसने ऑटो में ही बच्चे को जन्म दे दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा