मुमुक्षु दीपिका नाहटा पांच जुलाई को लेगी जैन दीक्षा
जोधपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। पाली निवासी मुमुक्षु दीपिका नाहटा पांच जुलाई को पांवटा स्थित चौरडिय़ा भवन में जैन भागवती दीक्षा अंगीकार करेगी। दीक्षा महोत्सव में भाग लेने देश भर से लोग जोधपुर आएंगे। चातुर्मास आयोजन समिति के अध्यक्ष देवराज बोहरा ने बताया कि
jodhpur


जोधपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। पाली निवासी मुमुक्षु दीपिका नाहटा पांच जुलाई को पांवटा स्थित चौरडिय़ा भवन में जैन भागवती दीक्षा अंगीकार करेगी। दीक्षा महोत्सव में भाग लेने देश भर से लोग जोधपुर आएंगे।

चातुर्मास आयोजन समिति के अध्यक्ष देवराज बोहरा ने बताया कि दीक्षा महोत्सव जयगच्छाधिपति संघ के बारहवें पट्टधर आचार्य प्रवर पाश्र्वचंद महाराज के आज्ञानुवर्ती सुमति मुनि महाराज, सेवाभावी तपस्वी जय सुन्दर मुनि महाराज आदि ठाणा 2 एवं विदुषी महासती पूरिमा महाराज, साध्वी नमन महाराज, साध्वी नयन महाराज, साध्वी नगीना महाराज, साध्वी हेम महाराज, नवदीक्षित खेमश्रीजी महाराज, नवदीक्षित कीर्तन महाराज एवं नवदीक्षित नवंग महाराज आदि ठाणा 8 के सानिध्य में होगा। इन सभी साधु-साध्वियों का पांच जुलाई को ही चोरडिय़ा भवन में चातुर्मास मंगल प्रवेश होगा। दीक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को सुबह 8.30 बजे लक्षमीनगर स्थित जय परिसर से महाभिनिष्क्रमण यात्रा प्रारंभ होकर चौरडिया भवन पहुंचेगी वहां दस बजे मुमुक्षु दीपिका नाहटा जैन भागवती दीक्षा अंगीकार करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश