जस शो का आगाज शुक्रवार से: 310 बूथों पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब होगा डिस्प्ले
जयपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर (जस) की ओर से शुक्रवार से सीतापुरा में स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में जस 2025 द प्रीमियम बी टू बी शो में जयपुर के रंगीन रत्नों एवं जड़ाऊ गहनों का भव्य संसार सजने जा रहा है। शो छह जुलाई तक चलेगा।
जस शो का आगाज शुक्रवार से


जयपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर (जस) की ओर से शुक्रवार से सीतापुरा में स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में जस 2025 द प्रीमियम बी टू बी शो में जयपुर के रंगीन रत्नों एवं जड़ाऊ गहनों का भव्य संसार सजने जा रहा है। शो छह जुलाई तक चलेगा।जस-2025 में जयपुर के ज्वैलर्स अपनी ज्वैलरी के साथ बहुमूल्य और अर्द्ध-बहुमूल्य रंगीन पत्थर का प्रदर्शन करने वाले है।

जएस का उद्घाटन शुक्रवार सुबह टाइटन कंपनी (तनिष्क) के एमडी सी के वेंकटरमन और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा किया जायेगा।

ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एंव जस के सह-संयोजक राजू मंगोडीवाला ने बताया कि यह शो अपनी भव्यता का नया कीर्तिमान रचने वाला है। इसमें इस बार 310 बूथों पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब डिस्प्ले होगा। इसमें 185 बूथ जेमस्टोन और 125 बूथ ज्वेलरी के होंगे। जस-2025 में जयपुर के सभी प्रतिष्ठित ज्वैलर और रत्न व्यवसायी अपने बूथ लगा रहे हैं साथ ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सूरत, बीकानेर, कोटा, मेरठ जैसे शहरों से भी 24 से ज्यादा एग्जीबिटर्स भी इसमें भाग ले रहे हैं। शो में भाग लेने के लिए देश भर के 1200 से ज्यादा ट्रेड बायर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा 600 से ज्यादा होस्टेड बायर भी हैं। जिनके शो विजिट के दौरान होटल में ठहरने की व्यवस्था ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से की जाती है। भारत-थाई चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मण्डल भी शो विजिट करेगें। इसके अलावा दुबई से भी ज्वैलर्स जस शो में विजिट कर रहे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश