समय पर कचरा नहीं उठाने पर हेरिटेज निगम प्रशासन का भारी जुर्माना लगाने के निर्देश
हेरिटेज निगम आयुक्त के निर्देश के बाद जोन उपायुक्त ने कमांड सेंटर में की हूपर की निगरानी
समय पर कचरा नहीं उठाने पर हेरिटेज निगम प्रशासन सख्त भारी जुर्माना लगाने के निर्देश


जयपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को दुरुस्त करने लिए निगम हेरिटेज प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले हूपर की निगम अधिकारियों के द्वारा सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को हेरिटेज निगम के सभी जोन उपायुक्त ने स्मार्ट सिटी में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर वार्डो में चल रहे हूपर की गहन मॉनिटरिंग की। इस दौरान कई वार्डो में हूपर के सही संचालन व्यवस्था नहीं होने संबंधित कंपनी को नोटिस जारी कर भारी जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए।

हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि हेरिटेज निगम क्षेत्र में ठोस कचरा प्रबंधन के सुव्यवस्थित संचालन के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा रियल टाइम में विभिन्न संवेदकों द्वारा लगाए गए वाहनों की निरंतर मॉनिटरिंग और निगरानी की जा रही है। डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था करने के लिए लगाए गए हूपर निर्धारित समय पर कचरा संग्रहण करना, निगम के द्वारा बनाए गए रूट मैप पर ही हूपर के चलना, ओवरस्पीड में नहीं चलाना, अनावश्यक एक स्थान पर 10 मिनिट से ज्यादा नहीं रुकना, ये सभी नियमों की पालना कंपनी के साथ शर्तों में है। ऐसे में शर्तों की पालना नहीं होने पर जोन उपायुक्त को भारी पेनल्टी वसूलने के निर्देश दिए है।

निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का रोजाना मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी में बने कमांड सेंटर और फील्ड में भी निगरानी रखी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश