Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 03 जुलाई (हि. स.)। जिले के श्रीरामपुर में पुलिस और एनफोर्समेंट ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकली सरसों का तेल जब्त किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर श्रीरामपुर थाने की पुलिस के साथ एनफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारियों ने बुधवार रात खाटीर बाजार लेन रेंटल हाउसिंग के पास एक तेल फैक्ट्री में छापेमारी की।
छापे के दौरान पुलिस ने मौके से करीब एक हजार टीन (प्रत्येक 15 किलो) नकली सरसों तेल, विभिन्न रंगों की पेटियां, ब्रांड की नकल के लिए इस्तेमाल होने वाले पंचिंग मशीन सहित कई उपकरण जब्त किए हैं। साथ ही तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह गिरोह पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर मिलावटी सरसों तेल तैयार कर रहा था। इसके अलावा, ये लोग देश की कई नामी कंपनियों के ब्रांड की नकल कर नकली तेल बाजार में बेच रहे थे।
जैसे ही पुलिस को इस गैरकानूनी गतिविधि की सूचना मिली, छापेमारी की गई और मौके से बड़ी मात्रा में नकली सरसों का तेल बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है कि नकली तेल की सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी और इस गिरोह के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हैं।
बहरहाल, बार बार कोशिश करने के बावजूद गुरुवार शाम तक चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय