Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालोर, 3 जुलाई (हि.स.)। जालोर ज़िले में भारतमाला एक्सप्रेसवे-754 पर एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी और कार चालक की मौत हो गई। यह हादसा झाब थाना क्षेत्र के भादरुणा गांव के पास बुधवार रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर हुआ, जब तेज रफ्तार कार आगे चल रहे एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के समय कार में उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले के जोगीवाली गांव निवासी मिठाईलाल गोस्वामी का परिवार सवार था, जो गुजरात में द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन कर लौट रहा था। कार में मिठाईलाल गोस्वामी, उनकी पत्नी सुभाषवती (45), बेटा आशीष, बेटियां अनीता (13), प्रमिला (12) और कविता (5) तथा ड्राइवर गुड्डू पांडे मौजूद थे।
हादसे में सुभाषवती और उनकी बेटी प्रमिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गुड्डू पांडे की मृत्यु सांचौर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। दुर्घटना में मिठाईलाल और उनका बेटा आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पालनपुर रेफर किया गया है। वहीं अनीता और कविता का इलाज सांचौर अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, दुर्घटनाग्रस्त वाहन की फोटोग्राफी करवाई और कार को सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा करवाया। फिलहाल हादसे के बाद फरार हुए ट्रक की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर