Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द ही दो और नए न्यायाधीश मिलने वाले हैं। इनमें से एक नियुक्ति वकील कोटे से और एक नियुक्ति न्यायिक कोटे से की जाएगी। इनकी नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 39 हो जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की हाल ही में हुई बैठक में वकील कोटे से अनुरूप सिंघी और न्यायिक कोटे से संगीता शर्मा के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को की गई है। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद उनके राष्ट्रपति भवन से नियुक्ति वारंट जारी किए जाएंगे। इसके बाद हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्य पीठ में इनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि गत मई माह में भी सुप्रीम कोर्ट ने वकील कोटे से नियुक्ति के लिए तीन नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक