शहीद स्मारक पर धरना जारी,बेनीवाल बोले जल्द करेंगे दिल्ली कूच
जयपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। पुलिस उप निरीक्षक भर्ती को रद्द करवाने तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर धरना जारी है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पर्दे के
शहीद स्मारक पर धरना जारी,बेनीवाल बोले जल्द करेंगे दिल्ली कूच


जयपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। पुलिस उप निरीक्षक भर्ती को रद्द करवाने तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर धरना जारी है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पर्दे के पीछे बैठे कई अधिकारी व मंत्री जोगा राम पटेल,जवाहर बेढम सहित कुछ मंत्री नहीं चाहते है कि यह भर्ती रद्द हो क्योंकि वो यह सोच रहे है कि हनुमान बेनीवाल इसका श्रेय ले जाएगा। बेनीवाल ने इस मुद्दे को लेकर जल्द ही दिल्ली कूच करने की रूपरेखा बनाने की बात कही और कहा कि एक लाख लोग दिल्ली कूच करेंगे ।

सांसद ने कांग्रेस पर भी आरोप लगाए और कहा कि यह भाजपा के साथ मिलकर युवाओं के सपनों के सौदागर बन गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विदाई भी तय है ,सांसद ने कहा कि हमारे आंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश