Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 03 जुलाई (हि. स.)। दक्षिण कोलकाता स्थित कसबा लॉ कॉलेज में पठन-पाठन क्यों बंद है? कॉलेज दोबारा कब खुलेगा? शिक्षा व्यवस्था कब सामान्य होगी? इन सभी सवालों को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कॉलेज की संचालन समिति से जानकारी मांगी थी। कॉलेज प्रशासन ने गुरुवार को पत्र के माध्यम से जवाब दिया है।
कॉलेज प्रशासन ने पत्र में बताया है कि फिलहाल कॉलेज परिसर में पुलिस तैनात है। जांच के चलते परिसर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने बैरिकेडिंग की है, और कॉलेज के कार्यालय कक्ष में भी पुलिस की उपस्थिति है। इन्हीं कारणों से फिलहाल कॉलेज में पठन-पाठन रोक दिया गया है। हालांकि, कॉलेज दोबारा कब खुलेगा इस बारे में प्रशासन कोई निश्चित समय नहीं बता सका।
कॉलेज संचालन समिति के सरकारी प्रतिनिधि शिवरंजन चटर्जी ने कहा है कि हमने शिक्षा मंत्री को यह स्पष्ट किया है कि किन कारणों से कॉलेज बंद है। साथ ही, हाईकोर्ट के निर्देशानुसार छात्र यूनियन कक्ष (यूनियन रूम) भी बंद कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज के सुरक्षा गार्ड रूम को कब तक बंद रखा जाएगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है, क्योंकि वह स्थान भी पुलिस जांच के दायरे में है।
गौरतलब है कि पुलिस जांच में यह सामने आया है कि कॉलेज परिसर के सुरक्षा गार्ड रूम में ही एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। इसी गंभीर घटना के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग को आदेश दिया है कि राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र यूनियन कक्ष तत्काल बंद किए जाएं। इसके लिए एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस आदेश का पालन करते हुए कसबा लॉ कॉलेज प्रशासन ने भी स्पष्ट किया है कि कॉलेज का छात्र यूनियन कक्ष, छात्र संसद चुनाव संपन्न होने तक बंद रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय