अपडेट-हिसार में बिना दस्तावेज मिला भारी मात्रा में गेहूं का भंडारण
आराेपियाें काे 1.88 लाख रुपये जुर्माना हिसार, 3 जुलाई (हि.स.)। जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव कागसर में सीएम फ्लाइंग टीम ने अवैध भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम में बिना दस्तावेजों के भारी मात्रा में गेहूं का स्टॉक
गेहूं के अवैध भंडारण पर कार्रवाई करते सीएम फ्लाइंग टीम।


आराेपियाें काे 1.88 लाख रुपये जुर्माना

हिसार, 3 जुलाई (हि.स.)। जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव कागसर में सीएम फ्लाइंग

टीम ने अवैध भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम में बिना दस्तावेजों

के भारी मात्रा में गेहूं का स्टॉक पकड़ा। जांच के बाद भंडारण करने वाले पर एक लाख

88 हजार रुपये जुर्माना किया गया है।

सीएम फ्लाइंग द्वारा गुरुवार को की गई कार्रवाई का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग इंचार्ज

सुनैना ने किया। उनके साथ नारनौंद मार्केट कमेटी के उपसचिव रवि कुमार, एएसआई सुरेंद्र

और एचसी विजय भी मौजूद रहे।

टीम ने गांव में स्थित एक निजी गोदाम पर दबिश दी, जहां

गेहूं का बड़ा भंडारण पाया गया। पूछताछ में गोदाम संचालक विनोद कुमार गेहूं की खरीद

से जुड़े कोई वैध दस्तावेज या मार्केट फीस रसीद प्रस्तुत नहीं कर सका। सीएम फ्लाईंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि विनोद कुमार के खिलाफ मार्केट कमेटी

की निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन करने और बिना दस्तावेजों के अवैध रूप से गेहूं स्टोर

करने के आरोप में मौके पर ही एक लाख 88 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गेहूं

की मात्रा का आंकलन मार्केट कमेटी के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।

छापेमारी

की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों और आसपास के व्यापारियों को मिली, पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी

मच गई। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने स्पष्ट किया कि अनाज के किसी भी प्रकार के भंडारण

के लिए वैध खरीददारी, लाइसेंस और मार्केट फीस भुगतान अनिवार्य है। नियमों की अवहेलना

करने वालों के खिलाफ सरकार के आदेशानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी

दी कि भविष्य में भी इस तरह की अनियमितताओं पर कड़ी नजर रखी जाएगी और कार्रवाई जारी

रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर