Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-फांसी लगाकर दे दी जान, मानसिक रूप से भी बीमार
गुरुग्राम, 3 जुलाई (हि.स.)। यहां एक दसवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल से घर लौटकर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे। परिजनों के बयान दर्ज किए गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से बीमार थी। इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव गृह भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार यहां सेक्टर-14 में एक परिवार रहता है। उनकी बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। शुक्रवार को वह स्कूल से घर लौटी। उस समय छात्रा के पिता ड्यूटी पर गए थे। लडक़ी की मां भी घर से बाहर थी। परिजनों के पीछे से उसने फंदा लगाकर जान दे दी। जब परिजन घर पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार रहती थी। नियमित तौर पर दवाइयां ले रही थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि जो बात परिजनों ने बताई है वह सही है या नहीं। छात्रा के दोस्तों व स्कूल में भी पुलिस पूछताछ करेगी, ताकि छात्रा द्वारा सुसाइड करने के बारे में कुछ जानकारी मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर