स्कूल बस की टक्कर में दो गंभीर रूप से घायल
स्कूल बस की टक्कर में क्षतिग्रस्त टोटो


सिलीगुड़ी, 29 जुलाई

(हि.स.)। शहर के रवींद्रनगर मोड़ इलाके में एक स्कूल बस की टक्कर से टोटो में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो यात्री काफी गंभीर चोट पहुंची है। जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है।

सूत्रों के अनुसार, एक स्कूल बस मंगलवार दोपहर बच्चों को लेकर छुट्टी के बाद जा रही थी। तभी रवींद्रनगर मोड़ पर एक टोटो यात्रियों को लेने के लिए अचानक रुकी तो पीछे से आ रही स्कूल बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में टोटो में सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बस में स्कूली बच्चे होने के बावजूद बस बहुत ही तेज गति से चल रही थी। अगर स्कूल बस की गति नियंत्रित होती तो दुर्घटना टल सकती थी। सूचना मिलने पर, यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार