Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम हेरिटेज प्रशासन ने परकोटे क्षेत्र में स्थित जर्जर भवनों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने इस संबंध में सभी जोन उपायुक्तों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
आयुक्त ने कहा है कि परकोटे में स्थित सभी जर्जर इमारतों को प्राथमिकता के आधार पर चिह्नित किया जाए और उनकी सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही जिन भवनों की स्थिति बेहद खराब है, उनके मालिकों को कानूनी रूप से पाबंद किया जाए कि वे जल्द से जल्द आवश्यक मरम्मत या ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू करें।
इसके अलावा निगम ने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे परकोटे क्षेत्र में नियमित मॉनिटरिंग करें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकता जनसुरक्षा है और इस दिशा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश