Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 29 जुलाई(हि.स.)। बोर्ड पूरक परीक्षा 2025 आगामी 6 अगस्त से 8 अगस्त तक निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसका विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके लिए बोर्ड कार्यालय में एक अगस्त से कंट्रोल रूम प्रारम्भ किया जा रहा है। यह परीक्षा समाप्ति 8 अगस्त तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्यरत रहेगा।
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड की पूरक परीक्षाएं आगामी 6 अगस्त से 8 अगस्त तक निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड पूरक परीक्षा-2025 का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम एवं प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए गए है। इसे संबंधित शाला प्रधान पूर्व प्रदत्त आईडी व पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड प्रवेश पत्रों की हार्ड कॉपी निकालकर उसमें मुद्रित सभी प्रविष्टियों की भली भांति जांचकर प्रमाणीकरण करने पश्चात ही संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित किए जाएंगे। नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित शाला प्रधान तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र मुख्य परीक्षा के केन्द्राधीक्षक जहां परीक्षार्थी ने शुल्क जमा कराया है वहां से डाऊनलोड कर सकेंगे।
सचिव शर्मा ने बताया कि पूरक परीक्षा-2025 के मुद्रित, केन्द्र सामग्री बोर्ड द्वारा केन्द्राधीक्षक को ऑनलाईन प्रेषित की जाएगी। उन्हें विद्यालय के आईडी पासवर्ड से केन्द्र सामग्री यथा उपस्थिति पत्रक, नामावली, विषयवार बैठक व्यवस्था तथा प्रश्न पत्र संख्यात्मक सारणी ऑनलाइन डाउनलोड की जा सकती है। केन्द्राधीक्षक द्वारा हार्ड कॉपी मुद्रित कर परीक्षाओं की व्यवस्था करनी है। उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी पूरक परीक्षा शुल्क जमा नहीं करा सके हैं एवं पूरक परीक्षा में प्रविष्ट होना चाहते है तो नियमित परीक्षार्थी 2100/- रुपए (600+1500) एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी 2150/- रुपए (650+1500) का बैंक ड्राफ्ट विद्यालय अथवा पूरक परीक्षा के केन्द्र पर जमा करा कर परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते हैं। विद्यालय ऎसे छात्रों से शुल्क का बैंक ड्राफ्ट प्राप्त कर प्रवेश पत्र जारी करना होगा एवं परीक्षा शुल्क का ड्राफ्ट सम्बन्धित पूरक परीक्षा केन्द्र पर जमा कराना होगा। संबंधित केन्द्राधीक्षक ऎसे छात्रों को नियमानुसार प्रवेशाज्ञा प्रदान करेंगे एवं शुल्क का बैंक ड्राफ्ट सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर के नाम बनवाकर बोर्ड कार्यालय को अविलम्ब प्रेषित करेंगे।
उन्होंने बताया कि पूरक परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत या समस्या के लिए कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है। शिकायत के साथ अपना पता, टेलिफोन, मोबाईल नम्बर अवश्य नोट करावें। परीक्षार्थियों के पूरक नामांकन तथा केन्द्र संबंधी समस्त जानकारी बोर्ड वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। बोर्ड कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष