Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 29 जुलाई (हि. स.)। कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर सोमवार दोपहर बाद बड़ी तकनीकी खामी सामने आई है। 'कवि सुभाष' स्टेशन के प्लेटफॉर्म के चार पिलरों में दरारें देखी गई हैं। एहतियातन मेट्रो सेवा को वहीं के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को सुबह बताया कि सोमवार से ही समस्या हो रही थी, जिसके बाद बड़े पैमाने पर निरीक्षण किया गया और तब पता चला कि पिलर में दरार है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, दक्षिणेश्वर से 'शहीद खुदीराम' तक ही ब्लू लाइन की मेट्रो सेवाएं संचालित की जा रही हैं।
मेट्रो रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दरारें स्टेशन के अप लाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद पिलरों में पाई गई हैं, जो छत से भी जुड़े हैं। हाल ही की लगातार भारी बारिश को इसकी संभावित वजह माना जा रहा है।
प्रवक्ता के अनुसार, चूंकि जिन पिलरों में दरारें आई हैं, वे संरचनात्मक रूप से प्लेटफॉर्म की छत से जुड़े हैं, इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 'कवि सुभाष' स्टेशन पर सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।
मंगलवार से मेट्रो प्रशासन ने स्टेशन-स्टेशन पर उद्घोषणा कर यह सूचना देने का निर्णय लिया है कि कोई भी ट्रेन 'कवि सुभाष' तक नहीं जाएगी।
हालांकि मेट्रो की ऑरेंज लाइन जो हेमंत मुखर्जी (रूबी अस्पताल क्षेत्र) से 'कवि सुभाष' तक जाती है –उस पर सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं। यानी ब्लू लाइन पर संकट के बावजूद, ऑरेंज लाइन के यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि स्थिति की गंभीरता के आधार पर मरम्मत और बहाली का काम तेज़ी से किया जा रहा है। लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ‘कवि सुभाष’ स्टेशन पर मेट्रो सेवा कब से दोबारा शुरू हो पाएगी। तब तक ब्लू लाइन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को 'शहीद खुदीराम' तक ही सीमित रहना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर