Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 29 जुलाई (हि.स.)। लगातार बारिश के बीच मंगलवार सुबह कोलकाता के रानी रासमणी रोड पर एक पुराना मकान अचानक धराशायी हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी रासमणी रोड स्थित २४ नंबर मकान भरभराकर गिर पड़ा। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर तुरंत पहुंचे
पहले ही नगर निगम की ओर से इस मकान को खतरनाक घोषित किया गया था। घटना के समय मकान खाली था, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस और नगर निगम की ओर से मकान के मालिकों से बातचीत की जा रही है।
गौरतलब है कि इसी साल जून महीने में बऊबाजार के श्रीनाथ दास लेन में भी एक बहुत पुराना मकान ढह गया था। समय के साथ वह मकान भी जर्जर हो चुका था और उसकी मरम्मत का काम चल रहा था। उसी दौरान मकान का एक हिस्सा गिर गया था, जिससे एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय