Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 29 जुलाई (हि. स.)। सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं वाहिनी ने एक चीनी नागरिक को हिरासत में लिया है। चीनी नागरिक के पास दो स्विस पासपोर्ट बरामद हुए है। जिनमें खमरीचांग त्सेतन गुरमे और सेंगेत्सांग कर्मा नाम दर्ज है जबकि एक फर्जी नेपाली नागरिकता कार्ड भी बरामद किये गए है। आगे की कार्रवाई के लिए एसएसबी ने मंगलवार को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसएसबी ने पानीटंकी में भारत-नेपाल सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश करते समय एक संदिग्ध लोग को हिरासत में लिया। जब उसके दस्तावेज की जांच की गई तो दो स्विस पासपोर्ट बरामद किए गए। जिसमें अलग-अलग नाम है। वहीं, उनके पास से नकली नेपाली पहचान पत्र भी बरामद हुआ। जिसके बाद आरोपित को हिरासत में ले लिया गया। खोरीबाड़ी पुलिस आरोपित के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार