Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के रामगढ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी गांव में सौतेली मां ताजो बीवी की हत्या करने वाले बेटे नौशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ी और चाकू भी बरामद कर लिया है। इस सिलसिले में मृतका की पुत्री मुस्कान के बयान पर छह लोगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश साह ने इसकी पुष्टि की।
उल्लेखनीय है कि जसीमुद्दीन मियां की दूसरी शादी करने और सौतेली मां को साथ रखने पर पहली पत्नी शैरून बीवी के पुत्र नौशाद ने धारदार हथियार से सौतेली मां की हत्या कर दी। वहीं बीच बचाव करने पर सौतेली बहन मुस्कान को मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। किशोरी का इलाज एमएमसीएच मेदिनीनगर में चल रहा है।
रामगढ थाना पुलिस ने एमएमसीएच अस्पताल पुलिस चौकी की मदद से जख्मी मुस्कान का बयान लिया और छह लोगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपित नौशाद की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथौड़ी और चाकू को भी बरामद कर लिया।
ताजो का शव दिल्ली ले जाने पर अड़े परिजन
घटना की जानकारी मिलने पर ताजो बीवी के पहले पति से बेटे, बेटी के अलावा बहन और दामाद शनिवार को दिल्ली से मेदिनीनगर पहुंचे। उन्होंने एमएमसीएच में घायल मुस्कान से मुलाकात की। सभी ने घटना पर आक्रोश जताया और ताजो की हत्या में उसके पति जसीमुद्दीन पर भी संदेह व्यक्त किया। आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत जसीमुद्दीन ने दिल्ली से उसकी मां को पलामू बुलाकर हत्या करा दी। मुख्य आरोपी नौशाद को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। ताजो के शव को दिल्ली ले जाकर सुपूर्द एक खाक करने पर परिजन अड़े हुए हैं। शव एमएमसीएच में रखा गया है। हालांकि बेड़मा बभंडी के कुछ लोग ताजो के शव को गांव के ही कब्रिस्तान में दफन कर देने की सलाह दे रहे हैं। इसे लेकर बातचीत की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी थी कि शव को यहां पर ही सुपूर्द एक खाक किया जाएगा या दिल्ली ले जाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार