संभाग स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में एमके डीएवी बना विजेता
विजेता छात्रों को पुरस्कार देते स्थानीय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सतवीर सिंह राजा


पलामू, 26 जुलाई (हि.स.)। एमके डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रही दो दिवसीय संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ।

झारखंड के कुल सात जिलों के कुल 10 विद्यालयों से आए 265 छात्र-छात्राओं ने कराटे, ताइक्वांडो, कुश्ती, बॉक्सिंग और भारोत्तोलन में बेहतर प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 90 अंक प्राप्त कर एमके डीएवी पब्लिक स्कूल डालटेनगंज विजेता बना, जबकि 65 अंक प्राप्त कर बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल गढ़वा की टीम उपजेता बनी।

मुख्य अतिथि स्थानीय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सतवीर सिंह राजा ने विजेता छात्रों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण - पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दौर केवल किताबों तक सीमित नहीं है। आज छात्र मैदान में उतरकर खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। डीएवी के खेल मैदान से कपिलदेव, महेंद्र सिंह धोनी, नीरज चोपड़ा जैसे महान खिलाड़ी निकले। क्या पता कल को इन्हीं छात्रों में से कोई राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने। उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

मेजबान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आलोक कुमार ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए जुट जाने की बात कही।

इस अवसर पर डॉक्टर जयकुमार, स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य गुरबीर सिंह, पर्यवेक्षक सह डीएवी पब्लिक स्कूल सिमडेगा के प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

निर्णायक की भूमिका में सुमित बर्मन, विजय कुमार, अमरनाथ, विकास यादव, दीपक कुमार सिंह, राजीव कुमार मिश्रा, संतोष कुमार (खेल शिक्षक डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी), विक्रम राय, मयंक सिंह, रवींद्र पांडेय, अपर्णा पांडे (खेल शिक्षक एमके डीएवी पब्लिक स्कूल डालटनगंज) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार