बलात्कार के आरोपित ने भागने का किया प्रयास, गिरने से सिर में लगी गंभीर चोट
बलात्कार के आरोपी ने भागने का किया प्रयास, गिरने से सिर में लगी गंभीर चोट


अजमेर, 26 जुलाई (हि.स.)। नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गए आरोपित ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया। इस दौरान गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। घायल आरोपित को पहले किशनगढ के राजकीय जिला वाईएन अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे अजमेर रैफर कर दिया।

मामले की जानकारी किशनगढ शहर थाना प्रभारी भीकाराम काला ने उच्चाधिकारियों को दी। आरोपित की पहचान 55 वर्षीय धर्मेंद्र के रूप में हुई है, जिस पर पॉक्सो अधिनियम सहित विभिन्न बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज है। आरोपित ने परचूनी की दुकान से पूजा का सामान देने के बहाने नाबालिग को घर बुलाकर उसके साथ दरिंदगी की थी।

बताया जा रहा है कि पीड़िता किसी तरह आरोपित के चंगुल से भागकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। धर्मेंद्र पूर्व में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है। वह पुलिस विभाग से भी बर्खास्त हो चुका है। फिलहाल आरोपित का उपचार किशनगढ़ थाना पुलिस की निगरानी में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष