Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरएस पुरा, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस के मौके पर मॉडर्न पब्लिक सेकेंडरी स्कूल सीर भालाह आरएस पुरा की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन कर कारगिल युद्ध के दौरान वीरगति प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। स्कूल के चेयरमैन चौधरी रशपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के मेजर रोहित पुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इसके अलावा क्षेत्र के पूर्व सैनिकों के साथ-साथ शहीदों के परिजन भी उपस्थित रहे। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों की तरफ से अपने-अपने विचारों के माध्यम से कारगिल युद्ध की गाथाओं को मौजूद लोगों के समक्ष रखा और बताया कि किस तरह से कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को सबक सिखाया था और इस युद्ध के दौरान हमारे वीर सैनिक भी वीरगति को प्राप्त हुए थे। इसके अलावा विद्यार्थियों ने चित्रकला के माध्यम से कारगिल युद्ध की कुछ तस्वीरों को प्रस्तुत किया जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा गया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी रशपाल सिंह ने कहा कि वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान आरएस पुरा क्षेत्र के काफी सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों के परिजनों को आज स्कूल प्रबंधन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया है ताकि हर देशवासी खासकर नौजवान पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया जा सके। उन्होंने कहा कि हर देशवासी को इन शहीदों पर हमेशा गौरव महसूस रहेगा जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की है।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को देशभक्ति के प्रति प्रेरित करने के लिए स्कूल प्रबंधन की तरफ से समय-समय पर देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते और शहीदों की वीर गाथाओं के बारे में विद्यार्थियों को करीब से बताया जाता है। इस मौके भारतीय सेना के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार सांझा किए। इस दौरान स्कूल के बच्चों की तरफ से भी अपने-अपने विचार रखे गए और शहीदों को याद किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह