जिला स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम
जनपद स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम


मुरादाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे के निर्देशानुसार शनिवार को माध्यमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय बालक व बालिका वर्ग की जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आयाेजन एसएस इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि कुमार तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लाइनपार की प्रधानाचार्या डॉ मुक्ता अग्रवाल ने किया। इस दाैरान उन्हाेंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बच्चों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का संदेश दिया।

प्रतियोगिता में एस एस इंटर कॉलेज, जी जी हिंदू इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लाइनपार, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज तथा राजकला पीडीए गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बालक वर्ग अंडर 14 वर्ष में जीजी हिंदू इंटर कॉलेज से कार्तिक व अमन सागर तथा एस एस इंटर कॉलेज से विकास कुमार, विवेक कुमार, सुरजीत, आशु सैनी तथा आशीष पाल चुने गए, जबकि अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में जीजी हिंदू इंटर कॉलेज से नैतिक, ऋषभ राघव, नैतिक पाल तथा श्रेयांश जबकि एस एस इंटर कॉलेज से सूर्यांश सैनी तथा विश्व राय चुने गए। वहीं अंडर-19 वर्ष बालक वर्ग में जीजी हिंदू इंटर कॉलेज से सचिन, शिवा तथा एस एस इंटर कॉलेज से दर्श चौहान, अमित, करन राय तथा कृष्णा चौधरी का चयन किया गया।

बालिका वर्ग में अंडर-14 में उपासना, खुशी व वर्षा तथा अंडर-17 में नंदनी, दीपिका, निशि व पायल तथा अंडर-19 वर्ष में स्नेहा, सोनम तथा सलोनी सभी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लाइनपार का चयन किया गया। चयनकर्ता के रूप में बालक वर्ग में वंश बहादुर, वीर सिंह, रणविजय सिंह जबकि बालिका वर्ग में चयनकर्ता के रूप में अनीता कुमारी, डा अर्चना सिंह तथा नेहा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के सफल आयोजन में नीतिपाल, राजपाल सिंह, निशीत बी दास, मदन गोपाल, शर्मेंद्र यादव, देवलंकर, योगेंद्र कुमार, जोगेंद्र पाल, पवन त्रिवेदी मंडल आदि का विशेष सहयोग रहा।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल