बाइक और स्कूल वैन में टक्कर से एक की मौत तीन गंभीर
एमएमसीएच में लाए गए घायल


पलामू, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के चेचन्हा गांव के पास शनिवार को बाइक और स्कूल वैन में टक्कर होने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गयी, वहीं बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती किया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम एमएमसीएच में ही किया गया। मृतक की पहचान रजहरा कोठी निवासी दीपक महतो (30) के रूप में हुई है। घायलों मृतक की मां पारो कुवंर (50), बहनोई रासबिहारी मौर्य (34) और भांजी रागिनी कुमारी (7) शामिल हैं। रासबिहारी उतरप्रदेश के दुधी के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पारो कुवंर अपने दामाद के घर गई थी। वह वहां से लौट रही थी। रजहरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरी मां, बहनोई और भांजी को लेने के लिए दीपक मोटरसाइकिल से पहुंचा था। चारों बाइक पर बैठकर स्टेशन से कुछ दूर पहुंचे ही थे कि चेचन्हा गांव के पास अचानक एक स्कूल वैन से बाइक की टक्कर हो गयी।

घायलों के इलाज के लिए गांव की ही एक महिला समाजसेवी ने इलाज के लिए लेकर एमएमसीएच भेजा। यहां दीपक को मृत पाया गया, जबकि अन्य का इलाज किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार