Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 26 जुलाई (हि.स.)। समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने शनिवार को साइबर क्राइम से बचाव और सुरक्षा सह माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषयक कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने की। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीएसपी मुख्यालय, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं जेएसएलपीएस के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों ने किशोरियों और प्रतिभागियों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, साइबर अपराध से बचाव की विधियों, सोशल मीडिया पर सतर्कता एवं निजी जानकारी की गोपनीयता बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई।
इसके साथ ही माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बालिकाओं और महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, सेनेटरी नैपकिन के उपयोग, संक्रमण से बचाव के उपाय और स्वच्छता संबंधी व्यवहार परिवर्तन पर जानकारी दी गई एवं विभिन्न विभागों को अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने को कहा गया।
कार्यशाला का उद्देश्य किशोरियों और महिलाओं को आत्मसुरक्षा, डिजिटल जागरूकता एवं स्वास्थ्य स्वच्छता के प्रति सजग बनाना था। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी विशेषज्ञों ने दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा