Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 26 जुलाई (हि.स.)। बिहार में गयाजी जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के बीएमपी-3 परेड ग्राउंड में होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया के दौरान बेहोश हुई एक युवती के साथ अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस चालक और तकनीशियन ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने इस मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
गयाजी पुलिस के मुताबिक यह घटना 24 जुलाई को हुई, जब महिला दौड़ के दौरान बेहोश हो गई और उसे मौके पर खड़ी एक एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था।
गयाजी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महिला अभ्यर्थी ने पुलिस को हमले की सूचना दी। उसकी शिकायत के आधार पर, एम्बुलेंस चालक विनय कुमार और तकनीशियन अजीत कुमार को दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले की जांच के लिए बोधगया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस की पकड़ में आए आरोपितों की पहचान गयाजी जिले के कोंच थाना क्षेत्र के उतरेन गांव निवासी एम्बुलेंस चालक विनय कुमार और नालंदा जिले के तेलहारा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी तकनीशियन अजीत कुमार के रूप में हुई है।
एसएसपी के मुताबिक एक फोरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के लिए भेजा गया और इलाके से सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में मदद मिली। बोधगया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है। उन्होंने बताय कि इस पूरे मामले की तेजी से जांच और अनुसंधान करने के बाद आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए त्वरित सुनवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कथित घटना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला किया है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी