Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले में इन दिनों जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर दो अधिकारी अपना दावा कर रहे हैं, दोनों स्वयं को “असली डीईओ” बता रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई 2025 काे जब राज्य शासन ने राजकुमार कठोते को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, बीजापुर के रूप में पदस्थ किया और लखनलाल धनेलिया को प्राचार्य, माकड़ी (कोंडागांव) बना दिया गया । लेकिन लखनलाल धनेलिया का कहना है कि मैंने अब तक प्रभार नहीं दिया है और कार्यालय वैसे ही चल रहा है, जैसे पहले चलता था । लखनलाल धनेलिया ने शनिवार काे बताया कि उन्होंने 23 जुलाई को हाईकोर्ट से स्टे भी ले लिया है। वहीं राजकुमार कठोते के पास शासन के आदेश हाेने से वे स्वयं को डीईओ बता रहे हैं। अब स्थिति ऐसी है कि एक कुर्सी के लिए दो दावेदार हैं और दोनों कार्यालय आने-जाने लगे हैं, इससे कर्मचारियाें की परेशानी बढ़ गई है, आखिर वे किसका आदेश माने। देखना दिलचस्प होगा कि अंत में डीईओ की यह कुर्सी किसे मिलती है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे