बरेली में सावन के सोमवार को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, आरओ व एआरओ के परीक्षार्थी समय से निकलें
एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान


बरेली, 26 जुलाई (हि.स.) । सावन का पवित्र महीना और उस पर तीसरा सोमवार—शहर में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसी के साथ रविवार को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा भी आयोजित होनी है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। ट्रैफिक पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों और रोडवेज बसों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

शहर के कई प्रमुख मार्ग रहेंगे बंद

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन शनिवार रात से ही लागू कर दिया गया है। सोमवार रात तक झुमका तिराहा, विल्वा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, लालपुर कट, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, पुठी बॉर्डर, आंवला मोड़, रम्पुरा मोड़ और अखा मोड़ से किसी भी भारी वाहन और रोडवेज बस को गुजरने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षार्थियों के लिए खास अपील

पुलिस ने आरओ/एआरओ परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे समय से घर से निकलें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। किसी भी प्रकार की देरी से बचने के लिए ट्रैफिक अलर्ट का पालन जरूरी होगा।

इन मार्गों से करें शहर में प्रवेश

• दिल्ली, मुरादाबाद और रामपुर से आने वाले झुमका तिराहे से प्रवेश करें।

• नैनीताल और बहेड़ी की सवारियां विल्वा अंडरपास से आएं।

• पीलीभीत से आने वालों को विलयधाम अंडरपास या नवदिया झादा से शहर में घुसने की अनुमति होगी।

• बीसलपुर की ओर से आने वाले नवदिया झादा का इस्तेमाल करें।

• लखनऊ और शाहजहांपुर से इन्वर्टिस तिराहे के जरिए शहर में एंट्री मिलेगी।

• बदायूं से आने वालों के लिए रामगंगा पुल और बुखारा मोड़ खुले रहेंगे।

इन रास्तों पर नहीं होगा डायवर्जन

बड़ा बाईपास, नैनीताल रोड, पीलीभीत रोड और बीसलपुर रोड से यातायात सामान्य रूप से संचालित किया जाएगा। इन मार्गों पर किसी तरह की रोक नहीं होगी।

ऑटो, ई-रिक्शा और दोपहिया से पहुंचें केंद्र तक

परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी प्रेमनगर, बारादरी, कोतवाली, इज्जतनगर, सीबीगंज, फरीदपुर, भोजीपुरा, हाफिजगंज, बिथरी चैनपुर और किला थाना क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों तक आसानी से ऑटो, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों के माध्यम से पहुंच सकते हैं।

सावधानी से चलें, सहयोग करें

पुलिस प्रशासन का कहना है कि सावन में श्रद्धालुओं की आस्था और अभ्यर्थियों की सुविधा—दोनों को ध्यान में रखते हुए ये व्यवस्थाएं की गई हैं। आमजन से सहयोग की अपेक्षा है, ताकि किसी को असुविधा न हो और व्यवस्थाएं सुचारू बनी रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार