दुलियाजान में तीन चोर गिरफ्तार
दुलियाजान में तीन चोर गिरफ्तार


डिब्रूगढ़ (असम), 26 जुलाई (हि.स.)। डिब्रूगढ़ जिले के दुलियाजान में बीती रात के समय पुलिस द्वारा चलाए गये अभियान के दौरान तीन चोरों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए चोर लंबे समय से उपरी असम के साथ-साथ राज्य के विभिन्न स्थानों पर चोरी कर एक तरह का आतंक उत्पन्न कर रहे थे। पुलिस सूत्रों ने शनिवार काे बताया कि गिरफ्तार चोरों के खिलाफ बिश्वनाथ चारियाली और जोरहाट के टियक पुलिस थाने में पहले से मामले दर्ज किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान ओडिशा के जाजापुर जिले के कोराई पुलिस थानांतर्गत पुबाकर्ता गांव के चांदू दास और उसी क्षेत्र के रवी दास एवं दुलियाजन के देसींग दास के रूप में की गयी है।

वहीं पुलिस की अभियान टीम ने गिरफ्तार समूह के कब्जे से एक पल्सर बाइक (ओडी-15यू-8115) जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। चोंरों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही दुलियाजन पुलिस थाने में बिश्वनाथ चारियाली और टियक पुलिस की टीम पहुंचकर चोरों से पूछताछ जारी रखे हुए है।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय