Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर , 26 जुलाई (हि.स.)। शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय आज 26 जुलाई 2025 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा भारत माता की छाया चित्र पर पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलित कर प्रारंभ की गई। अपने उद्बोधन में भारतीय सैनिकों की वीरता, बलिदान एवं देशभक्ति को नमन करते हुए छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। उन्हाेंने शिक्षकों की भी बहुत बड़ी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देशभक्ति, सहास के लिए ऐसे वीर सेना को शिक्षा देते हैं। इस दाैरान विंग कमांडर जेपी. पात्रों, सेवा निवृत्त, इंडियन एयर फोर्स ने देश की रक्षा में वायुसेना की भूमिका और कारगिल युद्ध के अनुभव साझा किए। जो कि वीडियो क्लिप प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बताए गए वीडियो को विद्यार्थियों तक प्रदान किया। सभी अतिथियों का सम्मान साल श्रीफल भेंट कर म कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
कर्नल अक्षय कर सेवा निवृत्त, इंडियन आर्मी ने अपने उद्बोधन में शहीद वीर जवानों को 20 सेकंड की श्रद्धांजलि दिलाते हुए सैनिकों के अद्वितीय साहस व अनुशासन को वीडियो क्लिप प्रेजेंटेशन के माध्यम से चर्चा करते हुए युवाओं में देशसेवा का संकल्प जगाया। कमांडर कास्पर जॉनसन, सेवा निवृत्त, इंडियन नेवी ने भारतीय नौसेना की योगदान को वीडियो क्लिप प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रकाश डालते हुए आत्मबल और समर्पण की भावना पर बल दिया।
डॉ. सजीवन कुमार कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर ने स्वागत भाषण में आए हुए सभीअतिथियों का सम्मान करते हुए वीर शहीदों को नमन व देशभक्ति, शौर्य साहस भारत वासियों की सुरक्षा वीर सेना का योगदान को याद किया।
प्रो. एम.एस. मिश्रा विभागाध्यक्ष कला संकाय द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ भुनेश्वर लाल साहू सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान ने किया। इस अवसर पर प्रो. स्वपन कुमार विभागाध्यक्ष मानव विज्ञान एवं जनजाति अध्ययनशाला, डॉ. सुकृता तिर्की विभागाध्यक्ष शिक्षा अध्ययनशाला, डॉ. अभिषेक अवस्थी विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी, डॉ. सियालाल नाग, डॉ.पूर्णेन्द्र मिर्धा, डॉ. राजेश्वर कुमार, डॉ. तूलिका शर्मा, डॉ. दुर्गेश डीक्सेना, देवेंद्र कुमार यादव, हरीश कुमार, शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे