नियमित थाना दिवस के आयोजन को लेकर एसपी का निर्देश
चतरा एसपी


चतरा, 26 जुलाई (हि.स.)। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने को लेकर एक अच्छी पहल की है। आम जनता को अपनी समस्याओं को लेकर दूर नहीं जाना पडे़ और जनता के परेशानियों को सुगम एवं सरल बनाने के लिए प्रत्येक दिन अलग-अलग थाना में थाना दिवस सह जनता दरबार का अयोजन किया जायेगा।

एसपी ने समस्याओं को लेकर थाना दिवस में आने की अपील की है। जनता दरबार में समस्याओं को सुना जायेगा तथा जनता की समस्याओं का निष्पादन त्वरित गति से विधिसम्मत कार्रवाई जायेगी।

प्रत्येक सोमवार को हंटरगंज थाना, बशिष्ठनगर थाना और प्रतापपुर थाना में थाना दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह मंगलवार को राजपुर थाना, मयुरहण्ड थाना और ईटखोरी थाना, बुधवार को सदर थाना, कुन्दा थाना और गिद्धौर थाना, गुरूवार को पत्थलगड्डा थाना, सिमरिया थाना और लावालौंग थाना, शुक्रवार को टण्डवा और पिपरवार थाना में थाना दिवस का आयोजन किया गया है। एसपी ने कहा कि प्रत्येक दिन किसी एक थाना में उनकी उपस्थिति रहेगी। एसपी ने जनता को इसका लाभ उठाने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी