Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोण्डागांव, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले में आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को लेकर कोण्डागांव जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इस संबंध में आज शनिवार काे जिला कार्यालय में कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं पारदर्शी ढंग से आयोजित करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हर केंद्र पर हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर, मोबाइल जैमर और प्रशिक्षित निगरानी दल तैनात रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता या नकल की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस बैठक में प्राचार्य डॉ. सरला आत्रम, सहायक नोडल अधिकारी एवं अन्य परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारीगण उपस्थित थे।
नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर किशोर शर्मा ने बताया कि जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 4620 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, आब्जर्वर, उड़नदस्ता और स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की गई है। परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले, यानी परीक्षा से पूर्व कम से कम सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र (आधार, पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) के साथ प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने की अनुमति। फुल स्लीव, जैकेट, कोट, टोपी, बेल्ट, जूते-मोज़े वर्जित। केवल फ्लैट चप्पल या सैंडल की अनुमति। कान में आभूषण, किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्स, स्मार्टवॉच, मोबाइल फोन आदि परीक्षा केंद्र में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। हर केंद्र में एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से तैनात रहेंगे। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही की जाएगी। परीक्षा के दौरान पुलिसकर्मी गश्त करते रहेंगे, और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। उत्तर लेखन हेतु केवल नीले या काले बाल प्वाइंट पेन की अनुमति। अन्य रंग, पेंसिल या जेल पेन पर रोक।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे