Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, 26 जुलाई (हि.स.)| उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में धामपुर से संभल के हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे शिवसेना कार्यकर्ताओं को धामपुर पुलिस ने नगीना चौराहे पर रोक लिया। इस दाैरान कहासुनी के चलते उन्हें कई थानाें की पुलिस घेर लिया। शिव सैनिकों ने काफी समय तक नारेबाजी की| क्षेत्राधिकारी धामपुर ने शिव सैनिकों से वार्ता की।
पुलिस का कहना है कि हरिहर मंदिर एक विवादित स्थान है। वहां पर धार्मिक क्रियाकलाप पर पूरी तरह रोक है इसलिए बिना अनुमति के वहां जल चढ़ाना प्रतिबंध है। इधर शिवसेना के मंडल प्रमुख आरके आर्य एडवोकेट ने कहा कि हिंदूवादी सरकार कहलाने वाली भाजपा हरिहर मंदिर संभल में जल चढ़ाने से रोकती है। इसे शर्मनाक बात और क्या होगी| इस मौके पर शिव सैनिकों ने केंद्र व प्रदेश की सरकार से मांग की संभल में हरिहर मंदिर को समस्त हिंदुओं के लिए तत्काल खुलावाया जाए। काफी समझाने के बाद शिव सैनिक शांत हुए तथा पास ही स्थित पंजाबी कॉलोनी के शिव मंदिर में जल चढ़ाया।
इस दौरान पूर्व महासचिव विनोद चौहान, नगर अध्यक्ष बृजमोहन प्रजापति, गौतम कुमार पाल, प्रकाश सैनी, राहुल कुमार, नवीन चौहान, हेमेंद्र चौहान, शंकर सिंह राजू, धर्मवीर सिंह, मोहित प्रजापति, राजेंद्र सिंह, सुखिया देवी, साक्षी देवी, कांति देवी, सुनीता देवी, शांति देवी आदि शिव सैनिक बड़ी संख्या में शामिल रहे।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र