सासाराम से भटका युवक पहुंचा अररिया,मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल प्रबंधन ने परिवार को सौंपा
अररिया फोटो:अभिषेक को परिजनों को सुपुर्द करते स्कूल निदेशक


अररिया 26 जुलाई(हि.स.)। सासाराम से भटक कर एक युवक अररिया पहुंच गया।अररिया आरएस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल पहुंचने पर स्कूल के निदेशक ने उसे अपने पास रखा और मोहिनी देवी रूंगटा हॉस्पिटल में उनका इलाज करा कर उनके परिवार के सदस्यों को सूचना देते हुए शनिवार को परिवार के सदस्य के पहुंचने पर उसके सुपुर्द किया गया।युवक पारिवारिक मानसिक दबाव और विक्षिप्त हालत में है।

मानसिक संतुलन खो चुका अभिषेक कुमार अपने घर का रास्ता भूल गया और सासाराम से शनिवार के सुबह मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल पहुंच गया।अभिषेक कुमार आईआईटी,बीएचयू से शिक्षा प्राप्त है। पढ़ाई व पारिवारिक कारणों से दबाव में मानसिक संतुलन खो चुके अभिषेक का स्कूल के निदेशक डॉ संजय प्रधान ने काउंसलिंग की।जिसके बाद मोहिनी देवी रूंगटा हॉस्पिटल में उनका इलाज कराया।

विद्यालय के निदेशक डॉ संजय प्रधान के द्वारा विद्यालय में उनके परिजनों के आने तक समुचित व्यवस्था कराया। तत्पश्चात उनके किशनगंज में सहायक प्राध्यापक के रूप में पदस्थापित उनके चचेरे भाई से दूरभाष पर संपर्क कर उन्हें बुलाकर अभिषेक को सुपुर्द किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर