बलरामपुर : जिलास्तरीय सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह 29 जुलाई को
बलरामपुर : जिलास्तरीय सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह 29 जुलाई को


बलरामपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग निर्देशानुसार आकांक्षी विकासखंड अंतर्गत आने वाले जिलों में केन्द्रीय नीति आयोग द्वारा 28 जुलाई से 2 अगस्त के मध्य संबंधित जिलों को जिलास्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में जिलास्तर पर सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन 29 जुलाई को ऑडिटोरियम भवन बाज़ारपारा में प्रातः 10:00 बजे आयोजित किया गया है। साथ ही आकांक्षा हॉट का आयोजन जिले में 27 जुलाई से 02 अगस्त तक किया जा रहा है।

नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का समग्र समन्वय एवं निगरानी हेतु जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर को नोडल एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बलरामपुर आनंद नेताम को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

विभागों को सौंपे गए दायित्व

जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न कार्य एवं दायित्व भी सौंपा गया है जिसमें पार्किंग एवं कानून व्यवस्था,बाजार शेड का आबंटन, स्टॉल की व्यवस्था, प्रचार -प्रसार, साफ-सफाई की व्यवस्था, टेंट, माइक साउंड व बैठक व्यवस्था सहित अन्य जिम्मेदारी विभागों को दी गई है। कलेक्टर कटारा ने सभी संबंधित अधिकारियों व विभागों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन सुव्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय