बच्चों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: पटेल
jodhpur


संसदीय कार्य मंत्री ने शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों की ली समीक्षा बैठक

जोधपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र लूणी के शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग और समसा की समीक्षा बैठक शनिवार को पाल रोड स्थित पंचायत समिति लूणी के सभागार में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

पटेल ने कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पीपलोदी हादसे से हम सब दुखी हैं। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार ठोस और त्वरित कदम उठाए जा रहे है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दो बजट में शैक्षणिक भवनों के लिए 625 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया।

उन्होंने कहा हमारे लूणी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक निधि से 31 कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 2.42 करोड़ और विद्यालयों में मरम्मत कार्यों के लिए 35 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। संसदीय कार्य मंत्री ने समसा के अधिकारियों को स्वीकृत एवं नवीन कार्यों को बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समयावधि में पूर्ण करने, यू-डाइस पर डाटा भरने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। साथ ही जो विद्यालय भवन विहीन है उनके प्रस्ताव बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

संसदीय कार्य मंत्री ने शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ समन्वय करके अपने क्षेत्र के सभी जर्जर एवं मरम्मत योग्य विद्यालय भवनों का निरीक्षण कर भवनों की स्थिति की संपूर्ण रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिक नामांकन वाले जर्जर भवन वाले विद्यालयों के सुचारू संचालन के लिए दो पारियों में वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। संसदीय कार्य मंत्री ने विद्यालय परिसर में कहीं बिजली का तार खुला न हो, अनुपयोगी सामग्री का समयबद्ध निस्तारण, विद्यालयों में अभियान चलाकर साफ- सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शौचालय विहीन विद्यालयों,जल भराव की समस्या वाले विद्यालय के प्रवेश द्वार से मुख्य भवन तक इंटरलॉकिंग के प्रस्ताव बनाकर संबंधित विकास अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए। पटेल ने अधिकारियों को अधिकाधिक औचक निरीक्षण करने, सभी विद्यालयों में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग और ड्रेनेज व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

पटेल ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सभी विद्यालयों में पेयजल कनेक्शन और डिस्कॉम के अधिकारियों को जिन विद्यालयों में बिजली कनेक्शन के आवेदन लंबित है उनमें शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर कनेक्शन करने के निर्देश दिए। बैठक में झालावाड़ के पीपलोदी में हुए दुखद हादसे पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश